जमशेदपुर: एसपी ऑफिस में चक्कर लगा रहा है यह व्यक्ति गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबल बस्ती का है। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tjQojWKByak[/embedyt]इस व्यक्ति पर आरोप है कि अपने पड़ोस की रहने वाली महिला से पैसा उधार लिया और जब महिला ने पैसा मांगा तो मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। उधर इस पूरे मामले को यह व्यक्ति सिरे से खारिज करते हुए अपने आप को निर्दोष बता रहा है। इस का कहना है कि हमने पैसा लिया था और सब पैसा वापस कर दिया है। वह महिला जबरन दबाव बनाकर हमसे ज्यादा पैसा वसूलना चाहती है। और गाली गलौज करती है वैसे इस व्यक्ति ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग की है ।और कहा है कि अगर हम दोषी है तो हम पर कार्रवाई किया जाए अगर वह महिला दोषी है तो उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। आपको याद दिला दें कि सोमवार के दिन कुछ महिला एसपी दरबार पहुंची और एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए इस व्यक्ति पर महिला के साथ मारपीट करने आरोप लगाई थी ।उधर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Latest article
कलियुग का अद्भुत औषधि है कीर्तन – बोले पोटका विधायक...
मान -अपमान, सुख-दुख ,राग -द्वेष आदि को मिटाने में हरि नाम संकीर्तन इस कलयुग की सिद्ध औषधीय है उक्त बातें रामनवमी के शुभ...
राम नवमी के पावन बेला एवं नवरात्रि पर मां भगवती के नौवें रूप में...
श्री श्री राम नवमी के पावन शुभ अवसर पर चारों तरफ जय श्री राम के गूंज के साथ सभी राम भक्त भी...
रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा हल्दीपोखर में किया गया फ्लैग मार्च
रामनवमी पर्व को लेकर आज ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लूनायक के नेतृत्व में हल्दीपोखर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें सीओ इम्तियाज...