जमशेदपुर :सरायकेला-खरसावां जिले के सबसे अधिक व्यस्त रोड पर स्थित आदित्यपुर के बीको मोड पर अवैध रूप से अनेक व्यवसायिक कार्य किया जा रहा है। जिसकी एक छोटी सी चिंगारी कभी भी पूरे क्षेत्र को आग की गोले में दहल सकता है। सर्विस रोड के किनारे के जगहों पर आदित्यपुर -कांडरा क्षेत्र के रोड किनारे झारखंड सरकार या फॉरेस्ट सरकार की जमीन को अतिक्रमण कर कई प्रकार की रोजी रोजगार हेतु अवैध कार्य किए जा रहे हैं ।वहीं बीको मोड़ के पास ऐसे कार्य हो रहे हैं जिसकी एक छोटी सी चिंगारी पूरे क्षेत्र को दहला कर जला कर राख कर सकती है। विको मोड़ के पास गैस टंकी के अदला-बदली ,लोडिंग -अनलोडिंग ,एक टंकी से दूसरे टंकी में गैस भरने का काम सहीत गैस सिलेंडर से वेल्डिंग का करना जरनेटर चलाने सहित बड़े बडे गाड़ियों का सर्विसिंग का काम भी किया जा रहा है। जिसकी एक छोटी सी चिंगारी गैस टंकी एवं गैस की संपर्क में आने से गैस टंकी में आग लग कर ब्लास्ट होकर पूरे क्षेत्र को दहला सकता है। इस पूरे प्रकरण में सरायकेला के रेंज ऑफिसर प्रमोद कुमार से जानकारी के लिए संपर्क करने पर रेंज ऑफिसर द्वारा अपने कर्मचारी भेज कर काम बंद कराने के लिए भेजा गया था लेकिन इस तरह के काम करने वाले के द्वारा यह कहकर लौटा दिया गया कि फॉरेस्ट की जमीन पर कार्य नहीं हो रहे हैं। झारखंड सरकार की जमीन पर कार्य हो रहे हैं। जिससे फॉरेस्ट के कर्मचारी लौट गए और रेंजर द्वारा कहा गया कि इस गंभीर मामले को अपने स्तर से उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद ही कुछ किया जा सकता है । जानकारी हो कि
इस रास्ते से जिले के बड़े अधिकारियों से लेकर कनीय अधिकारियों तक आवागमन करते हैं। परंतु किसी की नजर वाकई नहीं पड़ती या जानकर, अनजान है । देखना अब यह है कि जिला एवं स्थानीय प्रशासन इसे कितना गंभीरता से लेती है। बड़े हादसे की दावत को रोकती है या अनहोनी अप्रिय घटना होने का इंतजार करतीं हैं ।