अभियान फॉर बेटर टुमारो के सदस्यों ने शांतनु सिंह को दी बधाई, फलदार पौधा एवं एक गीत भी की भेट

0
667
फोटो , शांतनु सिंह को सफल होने पर सम्मानित करते अभियान के सदस्य।

घाटशिला:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को अभियान फ़ॉर ए बेटर टुमारो का एक प्रतिनिधिमंडल धालभूमगढ़ प्रखंड के चोईरा पंचायत के कनाश गांव के मुखिया पूर्णचन्द्र सिंह के निवास स्थान पर बैठक हुई । बैठक में शान्तनु सिंह को संगठन की ओर से एक आम का पौधा और भागवत गीता का भाष्य देकर सम्मानित किया गया । जानकारी हो कि शान्तनु सिंह पहले स्थानीय और आदिवासी युवक हैं जिन्होंने upsc की परीक्षा पास की है । उन्होंने इसी वर्ष jpsc भी कंपीट किया था ।

इस मौके पू लोगों को संबोधित करते हुए प्रो मित्रेश्वर एवं प्रो इंदल पासवान ने संयुक्त रुप से शान्तनु सिंह को शपथ लेने को कहा कि अपनी जमीन और जन से वे सदैव ईमानदारी करेंगे । शांतनु के सफलता पर खुशी जताते हुए यह भी कहा कि एक सुदूर गांव का छात्र सफल हुआ है लेकिन यह तथ्य भी इंगित किया कि इस प्रतिभा को सँवारने के लिए ओड़िसा और दिल्ली में इन्हें पढ़ना पड़ा । झारखण्ड में अच्छे शिक्षण संस्थानों के अभाव की ओर भी ध्यान दिलाया । मौके पर प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।