Sat. Oct 12th, 2024

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा पत्रकार और उनके परिवार की सुरक्षा पर ध्यान दे सरकार

MP SUNIL SOREN

jamshedpur:डाॅक्टर अजय कुमार के बाद आज दुमका सांसद सुनील सोरेन ने भी AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसीएशन द्वारा किए ट्वीट को रिट्वीट कर साहेबगंज और सरायकेला के पत्रकार के परिवार की सुरक्षा का सवाल उठाया है.सुनील सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों और उनके परिवार की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.उन्होने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है झारखंड सरकार और पुलिस उनकी सुरक्षा पर ध्यान दे.इस ट्वीट का जवाब ऐसोसिएशन ने स्वागत करते हुए सांसद का आभार प्रकट किया है.
बताते चलें कि राज्य में पत्रकारों की समस्या को लेकर AISM ऐसोसिएशन लगातार सक्रिय भूमिका अदा करती आ रही है.ऐसोसिएशन द्वारा साहेबगंज और सरायकेला में पत्रकारों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री,डीजीपी समेत कुछ विधायक और सांसद को ट्वीट कर पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल किया था.ऐसोसिएशन ने साहेबगंज में साधना न्यूज के पत्रकार संजीव सागर पर हुए हमले में मुख्यमंत्री और डीजीपी को आवश्यक कार्रवाई के लिए ट्वीट कर अनुरोध किया था,जिस पर झारखंड पुलिस ने संज्ञान लेकर साहेबगंज पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया था.साहेबगंज पुलिस ने भी ट्वीट कर अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
वहीं सरायकेला के दिवंगत पत्रकार श्यामसुंदर शर्मा के परिवार पर पडो़सियों द्वारा किए गये हमले को लेकर भी ऐसोसिएशन ने ट्वीट किया था,जिस पर पुलिस ने आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी जिस पर ऐसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और झारखंड पुलिस को ट्वीट कर मामला दर्ज करने की मांग की थी.
ऐसोसिएशन पिछले 7 सालों से राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग कर रही है.इस मांग को लेकर ऐसोसिएशन लगातार पत्राचार और आंदोलन करती आ रही है लेकिन पूर्व सरकार में भी आश्वासन ही मिला और वर्तमान सरकार अभी इस पर अपन स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है.
ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि ऐसोसिएशन राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने तक चुप नहीं बैठेगी.उन्होने कहा कि कोरोनाकाल में पत्रकारों को आर्थिक पैकेज,बीमा,पेंशन आदि की मांग ऐसोसिएशन द्वारा सत्तापक्ष के विधायकों से की गई थी,लेकिन विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के बावजूद अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है.

Related Post