Breaking
Wed. Feb 12th, 2025

बीएसएनएल के टावर रह रहे ठप, नेटवर्क कर रहा परेशान, एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने की पत्राचार

घाटशिला:बीएसएनएल का नेटवर्क सही से काम नहीं करने के कारण इन दिनों बीएसएनएल के उपभोक्ताओं के साथ साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

एसडीपीओ ने की बीएसएनएल के टेक्निशियन को पत्राचार

बीएसएनएल के टावर नहीं रहने से परेशान एसडीपीओ घाटशिला राजकुमार मेहता ने बीएसएनएल के टेक्नीशियन को पत्र लिखकर टावर में सुधार लाने को आदेश दिया है । एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने बताया कि कॉल ड्राप और कॉल कनेक्टिंग की परेशानी झेलनी पड़ रही है साथ ही नेटवर्क भी नहीं रहता है । सभी सरकारी अधिकारियों के पास अधिकतर बीएसएनएल की ही सरकारी नंबर है नेटवर्क नहीं रहने के कारण ना ही इंटरनेट सही से काम रहा है और ना ही किसी को

कॉलिंग के अलावा ग्राहक फेसबुक और वाट्सएप्प तक का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।

सुबह से शाम तक ग्राहक परेशान रह रहे हैं । मजे की बात यह रही कि बीएसएनएल के अधिकारियों का नंबर भी नेटवर्क से बाहर बताताा है।

जानकारी हो कि इन दिनों बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क भी लैंडलाइन की तरह हो चुका है। घंटों नेटवर्क का गायब रहना और हर कॉल में कॉल ड्राप होना आम बात हो गई है। दरअसल, बीएसएनएल अपने नेटवर्क की समस्या तो जूझ रहा ही है ऊपर से इन दिनों लगातार कट रहे फाइबर नेटवर्क के कारण भी समस्या खूब आ रही है। बीएसएनएल के शहरी इलाकों में 20 प्रतिशत से भी अधिक मोबाइल टावर ठप्प रह रहे हैं। किसी टावर में बिजली की समस्या है तो किसी में फाइबर नेटवर्क के कट जाने से जैसी समस्या आ रही है, जो कि इंटरनेट से लेकर कॉलिंग तक प्रभावित होने कॉल ड्राप की समस्या आम बात हो गई है । यही नहीं अनुमंडल के सभी थानों में लगे लैंडलाइन का फ़ोन भी काम करना बंद कर दिया है ।

Related Post