राजनगर:राजनगर आजसू कार्यालय में शहीद निर्मल महतो का 33 वा शहादत दिवस सादगी से मनाया गया। वही शहीद निर्मल महतो के चित्रण पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि दी गई ।इस मौके पर सरायकेला विधानसभा के पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के प्रत्याशी श्री अनंतराम टूडू ,पार्टी के जिला सचिव दिनेश हांसदा, आजसू पार्टी के अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप महतो ,प्रखंड अध्यक्ष सालखन टूडू समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद थे ।वही सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी ।इस मौके पर पूर्व विधायक अनंतराम टुडु ने कहा शहीद निर्मल महतो आंदोलनकारी नेता थे ।जिनका झारखंड अलग राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।और आजसू पार्टी उन्ही की देन है।वही आजसू पार्टी के अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप महतो ने अपनी बात रखते हुए कहा कि झारखंड अलग राज्य में शहीद निर्मल महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।और राज्य सरकार को शहीद निर्मल महतो को सम्मान स्वरूप शहादत दिवस पर सरकारी अवकाश देने की मांग आजसू पार्टी पिछले कई वर्षों से कर रहे है।वहीं इस वर्ष भी राज्य सरकार से शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर सरकारी छुट्टी की मांग की है।
Latest article
मंजीत गिल होंगे चेतना मार्च 2024 के चीफ कॉ-ऑर्डिनेटर
रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और बाबा जीवन सिंह एजुकेशन एंड वैलफेयर ट्रस्ट के झारखंड प्रभारी मंजीत गिल को 2024 में होने वाले...
टाटा स्टील द्वारा अनुमोदित एवं उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा पंजीकृत सबलीज वाली भूमि के लिए...
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने टाटा स्टील उपाध्यक्ष(कॉर्पोरेट सर्विसेज)...
सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति हाता द्वारा नया निर्माण काली मंदिर का प्राण...
पोटका के हाता स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति के द्वारा शुक्रवार 10 -11- 2023 को नए निर्माण काली...