Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

जुगसलाई गोलीकांड का मुख्य आरोपी राज गिरफ्तार, पिस्टल बरामद — पुलिस कर रही पूछताछ

जमशेदपुर। जुगसलाई थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की सनसनीखेज घटना का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने आरोपी राज को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।

घटना 12 अक्टूबर की रात की है, जब जुगसलाई के मिलतनगर स्थित जावेद होटल के पास आपसी रंजिश में फायरिंग हुई थी। इस दौरान शब्बू टाल मालिक के पुत्र समीर सैफ और अल्तमश पर राज और उसके साथियों ने 3 से 4 राउंड गोलियां चलाई थीं। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।

मामले की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी राज की तलाश में लगातार छापेमारी शुरू की थी। पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर राज को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से जुगसलाई थाना परिसर में पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके सहयोगियों और हथियार की आपूर्ति श्रृंखला के बारे में जानकारी मिल सके।

पुलिस का कहना है कि राज के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, और उसकी गिरफ्तारी से जुगसलाई क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

Related Post