जमशेदपुर। बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के नटराज के सामने बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क के डिवाइडर से जा टकराया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना रात करीब 11 बजे की है जब ट्रेलर जोरदार रफ्तार में गुजर रहा था। चालक के अनुसार अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाहन पर से नियंत्रण हट गया और ट्रेलर सीधे डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवाइडर के कई हिस्से टूटकर सड़क पर बिखर गए और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बिस्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटाने का कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

