Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

राजनगर में दिनदहाड़े 60 हजार की लूट, अपराधियों ने भीड़ पर चलाई गोलियां — इलाके में दहशत

राजनगर।सरायकेला-खरसावां जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब बुधवार को दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे हैं। ताजा मामला राजनगर थाना क्षेत्र के छोटा सिजुलता स्थित नवोदय चौक के पास का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने मां दुर्गा फोटो स्टूडियो सीएससी (ग्राहक सेवा केंद्र) से 60 हजार रुपये नकद लूट लिए। घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को तीन युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर केंद्र पहुंचे और हथियार के बल पर संचालक अनूप महाकुड़ से रकम लूट ली। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाते हुए अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। इसी दौरान अपराधियों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, लेकिन भीड़ को पास आता देख उन्होंने तीन राउंड गोलियां चला दीं। हालांकि, इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है।बताया जा रहा है कि राजनगर क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते के भीतर चोरी और लूट की तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Related Post