Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से मौत

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के गोइलकेरा- महादेवशाल सेक्शन में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक रेलवे हादसा हुआ। महादेवशाल रेलवे ब्रिज के पास एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी कुछ समय बाद मौके पर ही मौत हो गई।

घटना महादेवशाल ब्रिज के डाउन लाइन पर पोल संख्या 348/24-26 के पास हुई। रेलकर्मियों ने मौके पर व्यक्ति का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव की हालत इतनी गंभीर थी कि ट्रेन से कटने के कारण सिर और धड़ अलग हो गया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी पहचान की जा सके। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Related Post