जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। माटिहाना ओवर ब्रिज पर जमशेदपुर से खड़गपुर जा रही शंकरी बस और कलकत्ता की ओर जा रही बलेनो कार आमने-सामने टकरा गई।
हादसे में कार में सवार पति-पत्नी और उनका 5 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और परिवार को कार से सावधानीपूर्वक बाहर निकालकर 1033 एंबुलेंस के माध्यम से बहरागोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया।
बस चालक और अन्य यात्री मामूली चोटों के साथ सुरक्षित हैं। सूचना पाकर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बस व कार को कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शंकरी बस तेज रफ्तार में थी, जबकि बलेनो कार ने सड़क डिवाइडर पार करते हुए टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ।
घायल परिवार की हालत नाजुक बताई जा रही है और सीएचसी की डॉक्टर टीम प्राथमिक उपचार के बाद अत्यावश्यक होने पर उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान में रेफर किया गया कर है।

