कपाली।सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र में दोस्ती का मामूली झगड़ा सोमवार रात हिंसक वारदात में बदल गया। नशे में धुत एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं, जिसके बाद अस्पताल में इलाज जारी है।
कपाली थाना क्षेत्र के ताजनगर में सोमवार देर शाम युवक मो. इरशाद अपने रोज़मर्रा के काम से लौटकर कबड्डी खेलने के मैदान पहुंचे। उसी दौरान उनके दोस्त फैजान खान वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर इरशाद को धमकाने लगे। जानकारी के अनुसार, फैजान नशे में था।
झगड़ा बढ़ने पर फैजान ने अपनी कमर से धारदार चाकू निकालकर इरशाद पर वार किया। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग इरशाद को एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज शुरू हुआ।
इसी बीच, फैजान का बड़ा भाई कुछ लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा और घायल युवक को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। परिजनों की सूचना पर इरशाद को पुनः भर्ती कराया गया। घायल के परिजन ने बताया कि आरोपी पहले भी उनके घर आकर इरशाद के बारे में पूछताछ कर चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। इरशाद ने कपाली थाना में फैजान खान और उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

