Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

टेल्को में तालाब से मिले व्यक्ति के शव ने फैलाई सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जमशेदपुर। टेल्को थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक रहस्यमयी मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घोड़ाबंधा के रहने वाले लगभग 50 वर्षीय मिहिर दत्ता का शव उनके घर से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित एक तालाब में तैरता हुआ मिला।

जानकारी के अनुसार, मिहिर दत्ता सोमवार रात करीब 12 बजे घर से निकले थे और देर रात तक लौटे नहीं। परिजनों ने पूरी रात उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा और तुरंत टेल्को थाना पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पहचान मिहिर दत्ता के रूप में हुई। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल बन गया। मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। मिहिर दत्ता अपने पीछे तीन बेटों को छोड़ गए हैं और परिजन हादसे से बेहद दुखी हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Related Post