सरायकेला। सरायकेला जिले के आदित्यपुर में रविवार देर रात एक युवक ने सड़क पर चलती टेंपो सवार महिला का मोबाइल झपट लिया और भागने लगा। घटना चूना भट्ठा के पास रोड नंबर-21 की है। महिला के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद एक डिलीवरी बॉय और स्थानीय लोगों ने तुरंत पीछा किया और कुछ दूरी पर युवक को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उसकी पिटाई की और उसे बिजली के खंभे से बांध दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। आरोपी मुस्लिम बस्ती का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने झपटे गए मोबाइल को बरामद कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

