Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

भुइयाडीह में पारिवारिक विवाद के बाद टेंपो चालक ने फांसी लगाकर दी जान

जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयाडीह ग्वाला बस्ती में गुरुवार को पारिवारिक विवाद के बाद टेंपो चालक बबलू यादव (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने जब उसे फंदे से झूलता देखा, तो तुरंत उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि बबलू बुधवार देर रात घर लौटा था। इस दौरान उसका परिवार से विवाद हो गया और उसने मारपीट भी की। इससे नाराज पिता ने बबलू की पत्नी और तीनों बच्चों को घर से निकाल दिया। वे सभी पास ही बड़े भाई के घर चले गए। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बच्चे जब वापस घर लौटे, तो उन्होंने अपने पिता को फंदे से लटका पाया।

घटना की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Post