Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

एनएच-33 पर पेंट लदे ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

चौका।सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक पेंट लदे ट्रक में चलते-चलते अचानक आग लग गई। रासायनिक पेंट के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, लेकिन चालक की सूझबूझ से जान-माल का बड़ा नुकसान टल गया।Y

घटना शुक्रवार सुबह की है, जब एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग-33 से गुजर रहा था। ट्रक में भारी मात्रा में पेंट लदा हुआ था। जैसे ही ट्रक चौका थाना क्षेत्र के पास पहुंचा, उसमें अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रक के चालक ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

ट्रक में आग लगने की सूचना फैलते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की। बाल्टियों में पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्रक में लदे रासायनिक पेंट के कारण आग तेजी से फैलती रही।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फौरन दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ट्रक और उसमें लदे माल को भारी क्षति पहुंची है।

घटना के कारण कुछ समय के लिए एनएच-33 पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस और प्रशासन के सहयोग से सामान्य किया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Post