Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

Jamshedpur Gurudwara Politics: साकची गुरुद्वारा साहिब में प्रधान पद का चुनाव 22 जून को, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करवाएगी चुनाव

जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद के लिए चुनाव की तैयारियां हो चुकी हैं, रविवार को चुनाव की तारीख तय की गई है, चुनाव प्रक्रिया सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी, ऐसे में चुनाव की ज़िम्मेदारियां सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कंधों पर है, प्रधान पद के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू ने चुनाव चिन्ह भी प्राप्त कर लिया है।

उनका चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज है उनका कहना है कि संगत का प्यार एवं समर्थन मुझे हमेशा से ही मिला है और आगे भी मिलता रहेगा।

मंटू ने संगत से उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर अपना कीमती वोट देकर संगत से गुरु घर की निष्ठा से सेवा करने का मौका मांगा है, मंटू ने कहा कि मैं हमेशा संगत के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं, जब भी संगत को मेरी ज़रूरत पड़ेगी मैं उनके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा और मैं वादा करता हूं मेरे रहते संगत को किसी भी प्रकार की शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी यह सारी जानकारी उन्होंने प्रेस वार्ता कर दी जिसमें हरविंदर सिंह मंटू, जोगिंदर सिंह जोगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Post