Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

सिंहभूम चैम्बर का मानसून टेªड फेयर 21 एवं 22 जून को, उद्घाटन करेंगे मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री दीपक बिरूआ एवं विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती सविता महतो एवं विधायक श्री मंगल कालिंदी*

टेªड फेयर की तैयारियां जोरों पर*

कोल्हान के व्यापारी एवं उद्यमियों का प्रतिनिधि संगठन सिंहभूम चैम्बर अपना 75वां वर्ष पूरा कर रहा है। इस उपलब्धि को चैम्बर प्लेटिनम जुबिली वर्ष समारोह के रूप में मना रहा है। इसी के अंतर्गत व्यापार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन चैम्बर के द्वारा किये जा रहे हैं। इसी के तहत महिला उद्यमिता एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मानसून टेªड फेयर का आयोजन 21 एवं 22 जून, 2025 को चैम्बर भवन के सभागार में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड सरकार के माननीय मंत्री राजस्व, पंजीकरण एवं भूमि सुधार तथा परिवहन मंत्री श्री दीपक बिरूआ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ की माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो एवं जुगसलाई के विधायक श्री मंगल कालिंदी के द्वारा किया जायेगा। दिनांक 22 जून को झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन मेले का भ्रमण करेंगे। और कई गणमान्य लोग एवं स्थानीय विधायक भी टेªड फेयर में आकर महिला उद्यमियों को उत्साहवर्द्धन करेंगे।

चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिला उद्यमिता को आगे लाने के उद्देश्य से चैम्बर के द्वारा पूर्व में भी टेªड फेयर का आयोजन किया जाता रहा हैा चैम्बर के प्लेटिनम जुबिल समारोह के अंतर्गत इसका आयोजन इसबार मानसून के अवसर पर भी दोबारा किया जा रहा है। जिसे मानसून टेªड फेयर का नाम दिया गया है। इन टेªड फेयरों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को भी एक बाजार उपलब्ध होता है। अध्यक्ष ने कहा कि चैम्बर सदस्य और जमशेदपुर इस टेªड फेयर में आकर खुशनुमा माहौल में अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी अवश्य करें।

उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने बताया कि इस टेªड फेयर के माध्यम से लोगों कई तरह के उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि यह दो दिवसीय मानसून टेªड फेयर अपने-आप में अनूठा होगा। जिसमें जमशेदपुर के अलावा कोलकाता, रांची, उड़ीसा, बंगाल आदि स्थानों से भी स्टॉल होल्डर्स शामिल होंगे। उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने बताया कि इस मानसून टेªड फेयर में न सिर्फ लोगों को स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुयंे मिलेंगी अपितु शहर की महिलाओं द्वारा घर में तैयार किये गये वस्त्र, आचार-पापड़, कृत्रिम ज्वेलरी, सजावटी समान एवं अन्य उत्पाद देखने को मिलेंगे।

मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि चैम्बर के द्वारा आयोजित इस टेªड फेयर के द्वारा महिलाओं के बीच आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना भी है। महिलायें अपने छोटे प्रकल्पों के द्वारा व्यवसाय प्रारंभ कर इन टेªड फेयरों के माध्यम से समाज एवं देश अर्थव्यवस्था मंे अपना योगदान दे रही है।

सचिव भरत मकानी ने जानकारी दी कि यह टेªड फेयर पूरी तरह निःशुल्क रहेगा जिसमें चैम्बर सदस्यों के अलावा जमशेदपुर के आम नागरिक भी आमत्रित हैं। टेªड फेयर का समय पूर्वाह्न 11.00 से संध्या 8.30 बजे तक रहेगा।

मानसून टेªड फेयर की तैयारियों में मेला संयोजक श्रीमती सुमन नागेलिया एवं चैम्बर के अन्य पदाधिकारीगण मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया इसकी तैयारियों में जोरशोर से लगे हुये हैं।

Related Post

You Missed