Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

जावेद हबीब सैलून, मानगो का हुआ भव्य उद्घाटन

जमशेदपुर: मानगो स्थित राजमहल रेसिडेंसी के समीप जावेद हबीब सैलून का शानदार उद्घाटन समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट श्री जावेद हबीब, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री ज्योति सिंह मथारू, पोटका विधायक श्री संजीब सरदार एवं पूर्व विधायक श्री कुणाल षाड़ंगी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर सैलून का उद्घाटन किया।

शुभारंभ से पूर्व एक भव्य रोड शो का आयोजन हुआ, जो होटल महल इन से प्रारंभ होकर ओल्ड पुरुलिया रोड से होते हुए मानगो चौक, गांधी मैदान और चेपापुल होते हुए जावेद हबीब सैलून तक पहुंचा। शो में स्थानीय लोगों का उत्साह देखने लायक था। सड़क के किनारे हज़ारो लोगों ने जावेद हबीब का स्वागत किया जावेद हबीब भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थें।
रोड शो में जगह जगह लोगों ने जावेद हबीब के साथ सेल्फी ली।

सैलून प्रबंधन द्वारा बताया गया कि यह सैलून आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और यहां प्रशिक्षित हेयर एक्सपर्ट्स की टीम मौजूद रहेगी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं उपलब्ध कराएगी। सैलून का मुख्य आकर्षण महिला एवं पुरूष सेक्शन अलग अलग होना है।उद्घाटन के अवसर पर डॉ०शाज़िया परवीन,सौरभ दत्ता,सतबीर सिंह सोमू,चंचल भाटिया,रविन्द्र सिंह रिंकू, शहज़ाद कुरैशी,उमंग अग्रवाल,इंदरजीत सिंह,सिमरन भाटिया,रोहित कुमार माझी,मोहित ओजा,डॉ, सचिन, डॉ अजय नाग,बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Related Post