धनबाद: झरिया क्षेत्र में पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार के निर्देश पर की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लॉटरी टिकट और 24,500 रुपये नकद जब्त किए।
सिंदरी के एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्य ने बताया कि झरिया क्षेत्र में लंबे समय से अवैध लॉटरी कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से अवैध लॉटरी बेचकर लोगों को धोखा दे रहे थे।
एसएसपी प्रभात कुमार ने चेताया – अवैध काम धनबाद में नहीं चलेगा
एसडीपीओ ने कहा कि अवैध लॉटरी बिक्री में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यदि जांच के दौरान और नाम सामने आते हैं, तो उन पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपियों में अनिल वर्मा, निरंजन सिंह, बिरजू साव, सूरज रजक, तपेश सेन और सुनील वर्मा शामिल हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने पहले ही सख्त लहजे में कहा था कि धनबाद में कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस दिशा में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।