Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

Jamshedpur Bhagwat Katha : टुइलाडुंगरी सामुदायिक केंद्र में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 26 से, भक्त भगवान सेवा समिति के आयोजन में अयोध्या के आशुतोष जी सुनाएंगे श्रीमद्भागवत की कथा

oplus_2097152

Jamshedpur Bhagwat Katha : टुइलाडुंगरी सामुदायिक केंद्र में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 26 से, भक्त भगवान सेवा समिति के आयोजन में अयोध्या के आशुतोष जी सुनाएंगे श्रीमद्भागवत की कथा

Jamshedpur Bhagwat Katha: Laxminarayan Mahayagya along with Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagna will be held from 26th at Tuiladungri Community Center, Ashutosh ji of Ayodhya will narrate the story of Shrimad Bhagwat in the event organized by Bhakt Bhagwan Seva Samiti

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टुइलाडुंगरी गढ़ाबासा सामुदायिक केंद्र में आगामी गुरुवार, 26 दिसंबर से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. भक्त भगवान सेवा समिति की ओर से आयोजित हो रहे उक्त आध्यात्मिक अनुष्ठान में अयोध्या से पधार रहे आशुतोष जी प्रति दिन अपराह्न 3 बजे से संध्या 6 बजे तक उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करायेंगे.

आयोजन समिति की ओर से मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी गयी. प्रेस को संबोधित करते हुए समिति की अध्यक्ष पुष्पा सिबताया कि अनुष्ठान के तहत गुरुवार, 26 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 1001 महिलाएं शामिल होंगी. उन्होंने बताया कि कथा ज्ञान यज्ञ आगामी 1 जनवरी, 2025 तक चलेगी, जिसके बाद 2 जनवरी को भंडारे के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी.

Related Post