क्रिसमस से मार्च महीना के अंतिम सप्ताह तक मसानजोड़ डैम के प्राकृतिक आनंद का लुत्फ उठाने पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है ।दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ पर लोगों की बेतहासा भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने यहां 7 जनवरी तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया हैं| यहां नो एंट्री लागू रहने के कारण भार वाहनों के आवागमन हेतु वैल्पिक ब्यवस्था की गयी हैं। दुमका से रानीश्वर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भाया बागनल होकर आवागमन करने का आदेश दिया गया है। वही रानीश्वर से दुमका जाने वाले भारी वाहनों को आसनबनी, बरमसिया पत्ताबाड़ी होकर आवागमन का निर्देश दिया गया है।नो एंट्री भारी वाहन हाईवा, कंटेनर, ट्रेलर समेत अन्य पर लागू होगा।
नववर्ष पर होने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पर्यटन स्थल मसानजोड़ में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक*
