Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

भारत में सभी धर्म एक समान, हिंदू सनातन धर्म की रक्षा के लिए सरकार और आम जनों को जागरूक होना जरूरी: पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज

भारत में सभी धर्म एक समान, हिंदू सनातन धर्म की रक्षा के लिए सरकार और आम जनों को जागरूक होना जरूरी: पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज

 All religions are equal in India, it is important for the government and the general public to be aware to protect Hindu Sanatan Dharma: Padma Shri Baba Balia Ji Maharaj

हिंदू सनातन धर्म की रक्षा के लिए सरकार के साथ आम जनों को भी आगे आना होगा. हिंदुस्तान एक है यह हिंदू राष्ट्र भी होकर रहेगा. लेकिन यहां सभी धर्म की समानता एक रहेगी। यह बातें उड़ीसा जगतसिंहपुर ,कटक से पधारे परम पूज्य पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज ने प्रेस वार्ता में कहीं।

 

आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में आयोजित हुए तीन दिवसीय गीता भागवत कथा यज्ञ में उड़ीसा के जगत सिंहपुर कटक से पधारे परम पूज्य पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज ने अपने वाणी से भक्तों को भागवत कथा सुनकर अनुग्रहित किया। इस मौके पर आयोजित हुए प्रेस वार्ता में इन्होंने कहा कि सनातन धर्म रक्षा के लिए सभी का जागृत होना जरूरी है। गौ माता की रक्षा हो सरकार को भी इस पहल पर गंभीरता दिखानी चाहिए ।इन्होंने कहा कि सभी मांगलिक कार्य में माता-पिता का आशीर्वाद अत्यंत आवश्यक है। हमें बेहतर समाज निर्माण के साथ पर्यावरण संरक्षण प्रकृति के प्रति प्रेम भी दिखना चाहिए नहीं तो कोरोना जैसे महामारी दोबारा हमें परेशान कर सकती है। बाबा बलिया जी महाराज ने कहा कि नशा और मादक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए। इस पर शासन प्रशासन को कठोरता से नियम लागू करना होगा।

 

 

सरकारी कामों में बंद हो कमीशनखोरी

 

 

परम पूज्य पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क, पुल ,एक्सप्रेस वे, हाईवे समेत अन्य सरकारी विकास निर्माण योजनाओं में कमीशनखोरी, परसेंटेज बंद होना चाहिए। यह एक गंभीर बीमारी का रूप ले चुकी है। जो हमारे समाज के लिए घातक है इस मौके पर इन्होंने अपने अनुयायियों को भी जागरूक किया। गौरतलब है की इन्हें समाज सुधारने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने पर वर्ष 2022 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया है।

 

 

बाईट- पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज

Related Post