Breaking
Tue. Jul 8th, 2025

जमशेदपुर ब्लड बैंक से ब्लड सेंटर बनते ही महाप्रबंधक संजय चौधरी ने रक्तदान के जरिए निभाया मानव धर्म

*

7 जनवरी को जमशेदपुर ब्लड सेंटर के महाप्रबंधक ” संजय चौधरी ” ने ” स्वामी विवेकानंद ” जी के विचार धाराओं पर चलकर, सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए एवं त्वरित कार्रवाई कर स्वयं ” पांचवा ” सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी ” एसडीपी रक्तदान ” करते हुए अपना 39 वां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. किसी भी संस्था या संगठन के लिए उच्च पद पर आसीन पदाधिकारी अगर स्वयं इस तरह का कदम बढ़ाते हुए किसी के अंधेरा रुपी जीवन में दिया जलाने का कार्य करते हैं, तो निश्चित तौर पर संस्था या संगठन के बाकी सदस्यों का जोश एवं जज्बे को एक अलग मजबूती प्रदान होता है. आज रक्तदान करने के पश्चात इस पावन बेला पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने महाप्रबंधक ” संजय चौधरी ” जी का गर्मजोशी से अभिवादन करते हुए, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, डॉक्टर निर्जला, अनुभवी तकनीशियन में मनोज कुमार महतो, अनूप कुमार श्रीवास्तव, धनंजय प्रसाद, धीरज कुमार, सह तकनीशियन में अभिषेक, स्वपन, विशाल, शुभंकर, अरुणभो मोइत्रा, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, दीप सेन एवं किशोर साहू. उपस्थित रहे

Related Post