Sat. Jul 27th, 2024

नगर निकाई चुनाव में ओबीसी के आरक्षण समाप्त कर. हेमंत सरकार आग से खेलने का काम कर रही है..त्रिवेणी साहू

नगर निकाई चुनाव में ओबीसी के आरक्षण समाप्त कर. हेमंत सरकार आग से खेलने का काम कर रही है..त्रिवेणी साहू

ओबीसी जागरुक बुद्धिजीवी है.परिणाम हेमंत सरकार को भोगना पड़ेगा राजधानी यादव

लातेहार भाजपा ओबीसी मोर्चा के द्वारा हेमंत सरकार का पुतला दहन समहारणयालय गेट के सामने लातेहार किया .
जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष त्रिवेणी साहू.प्रदेश कार्यकारी सदस्य राजधानी यादव .
नगर पंचायत सीतामनी तिर्की ने किए.
लोगों ने हेमंत सरकार के विरोध में चम के नारा लगाए.हेमंत सरकार होश में रहे. नगर निकाई के चुनाव मे ओबीसी के आरक्षण को बरकरार रखे.नहीं तो इसका परिणाम बहुत ही खतरनाक होगा .

जिला अध्यक्ष त्रिवेणी साहू ने हेमंत सरकार का आत्मघाती कदम है .अभी समय है.आरक्षण को बकरार रखें.
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजधानी यादव ने कहे की हेमंत सरकार की लिफाफा के डर से अनाप-शनाप काम कर रही है .जो उनके लिए घातक होगा.
सीतामनी तिर्की ने पूर्व से चला आ रहा ओबीसी की आरक्षण को समाप्त करना संविधान विरोधी है.
राजीव रंजन पांडे ने कहा कि हेमंत सरकार सदैव जन भावना के विरोध में कार्य कर रही है . ये उनके लिए महंगा पड़ेगा.इनका राजनीतिक पतन होगा.

उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद ने बताएं कि लातेहार जिला में आरक्षण ओबीसी का जीरो है.जो चुनाव हो रहा है.उसमें भी जीरो करना .हेमंत सरकार का राजनीतिक में जीरो हों जाये गे.

मंच संचालन विष्णु गुप्ता ने किए.हेमंत सरकार के लिए आत्मघाती होगा.

धनबाद ज्ञापन जिला पदाधिकारी दशरथ ठाकुर ने भाग लेने वालों को धन्यवाद दिया.हेमंत सरकार को चेतावनी दिए.मौका देखकर सुधर जाए.ओबीसी 55 परसेंट है .जो आप के विरोध में जाएगी.
किसी भी राजनीतिक पार्टी में अगर ओबीसी के लोग हैं सभी को पार्टी को दरकिनार करके ओबीसी की आरक्षण की लड़ाई लड़नी चाहिए.

पुतला दहन में जिला महामंत्री बंसी यादव .पंकज सिंह .ओबीसी मोर्चा का जिला उपायक्ष गोविंद प्रसाद ओबीसी मोर्चा के जिला महा मंत्री विष्णु प्रसाद. राजीव रंजन पांडे राकेश दुबे .मुकेश पाण्डेय.प्रमोद प्रसाद . उतम प्रसाद. विजय प्रसाद. दिलेशवर साहु.मनोज प्रसाद.सीताराम चंद्रवंशी. शिवनारायण साव.विवेक चंद्रवंशी.अवधेश चंद्रवंशी.शिवनाथ मेहता.सत्येंद्र कुमार .राजेश साहू.दिलेश्वर साहू.पंकज गुप्ता .संजय ठाकुर सूरज देव लालमोहन साव नेपाल यादव रोहित कुमार उत्तम कुमार

Related Post