Sat. Jul 27th, 2024

खाद्य उपभोक्ता मामले के निदेशक दिलीप तिर्की पहुंचे महुआडांड़ जन वितरण से संबंधित संचालित योजनाओं की ली जानकारी। दिए कई दिशा निर्देश।

खाद्य उपभोक्ता मामले के निदेशक दिलीप तिर्की पहुंचे महुआडांड़ जन वितरण से संबंधित संचालित योजनाओं की ली जानकारी। दिए कई दिशा निर्देश।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के निदेशक दिलीप तिर्की मंगलवार को महुआडांड़ पहुंच कर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दरमियान श्री तिर्की के द्वारा विभाग द्वारा संचालित खाद्यान्न वितरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। श्री तिर्की के द्वारा महुआडांड़ की जन वितरण प्रणाली संबंधित मालती देवी एवं राजेश प्रसाद द्वारा संचालित दुकानों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निर्देशित आदेश के आलोक में सभी लोग राशन का वितरण करें। किसी भी कार्ड धारक को कम राशन नहीं दे। दुकान खुला रखें दुकान में कार्ड धारियों का नाम अंकित करना जरूरी है। वहीं लाभुकों के बीच समय राशन का वितरण करना अनिवार्य है। जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मिट्टी तेल के लिए जिस ड्राम का यूज करते हैं उसे पीला रंग से पेंट कर देना है और उसने डीलर का नाम और लाइसेंस नंबर भी अंकित करना है। खाद्यान्न उठाव से संबंधित मामले को लेकर उन्होंने कहा कि जिसके द्वारा खाद्यान्न उठाने का टेंडर लिया गया है उसके द्वारा अभी नहीं उठाया जा रहा है तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें। मौके पर श्री तिर्की के साथ उप निदेशक दीपक कुमार एसओ मिथिलेश कुमार, महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एम ओ अमरीन डांग, सरयू अंचलाधिकारी शंभू राम पंचायत सचिव संजय मींस समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post