Sat. Jul 27th, 2024

सरकार वर्षों से अधूरे पड़े रेफरल अस्पताल भवन कुडू पर निर्णय ले, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा – लाल गुड्डू नाथ साहदेव।

 

*सरकार वर्षों से अधूरे पड़े रेफरल अस्पताल भवन कुडू पर निर्णय ले, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा – लाल गुड्डू नाथ साहदेव।

आजसू के केन्द्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ साहदेव

* *अर्धनिर्मित रेफरल अस्पताल भवन कुडू का मामला सामने उठने पर आजसू के केन्द्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ साहदेव ने कहा कि मामले को गंभीरता के साथ सरकार एवं प्रशासन के साथ उठाया जायेगा। दिपावली एवं छठ के बाद कुड़ू अस्पताल भवन का मामला आजसू पार्टी के केन्द्रीय कमेटी में भी उठाकर सरकार पर दबाव कायम किया जायेगा। सरकार के उदासीनता के कारण करोड़ों रुपए का भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है। ऐसे भी कुड़ू में स्वास्थ्य व्यवस्था आईसीयू में है। आश्चर्य का विषय यह है कि मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के जानकारी के बाबजूद इस अस्पताल भवन का न बनना सरकार की गैरजिम्मेदाराना रवैया को दर्शाता है। सरकार एवं प्रशासन इस मामले में अगर नहीं चेती तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा। इस अस्पताल भवन के तैयार हो जाने से न केवल क्षेत्र के मरीजों, दुर्घटना में घायल लोगों को सही उपचार होगा अपितु रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।आये दिन देखा जाता है कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति रांची ले जाने के क्रम में सही इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं।*

Related Post