जिले के प्रशिक्षित शिक्षकों ने समाहरणालय पहुंचकर जेटेट परीक्षा नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी किया प्रदर्शन।

 

 

जिले के प्रशिक्षित शिक्षकों ने समाहरणालय पहुंचकर जेटेट परीक्षा नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी किया प्रदर्शन।

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

 

लातेहार जिले के प्रशिक्षित शिक्षकों ने जेटेट परीक्षा की मांग को लेकर शनिवार को समाहरणालय पहुंचकर राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया।

प्रशिक्षित शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि झारखंड में शिक्षकों की बहाली निकलने वाला है। जिसका नोटिफिकेशन आ गया है। हम लोग प्रशिक्षित शिक्षक चाहते हैं कि शिक्षक के बहाली से पूर्व झारखंड में जेटेट का आयोजन किया जाए। जिससे झारखंड के पांच लाख छात्र शिक्षक की परीक्षा में शामिल हो सकें।

उन्होंने कहा कि विगत सात वर्षों से बीएड, डीएलएड, टीटी करके जेटेट परीक्षा आयोजन करने के इंतजार में हमसभी बेरोजगार बैठे हैं लेकिन राज्य सरकार के उदासीन रवैया के कारण लगातार सात वर्षों तक झारखंड में जेटेट का आयोजन नहीं किया गया है। जबकि प्रावधान यह है कि प्रत्येक वर्ष जेटेट का आयोजन करना है।

उन्होंने कहा कि हमसभी गरीब एवं बेरोजगार छात्र जेटेट की तैयारी के लिए कर्ज लेकर कर रहे हैं परंतु सारा मेहनत बेकार होने वाला है क्योंकि जेटेट परीक्षा के पहले शिक्षक का नियुक्ति होने वाला है। जिसमें जेटेट पास होना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि जेटेट परीक्षा होने से पहले अगर शिक्षक की बहाली होती है तो एक तरह से सरकार हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी और हमारा और हमारे परिवार का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। क्योंकि 2014 के बाद यह 2022 में पहली बहाली होगी। जिसमें हम लोग शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।

उन्होंने कहा है की जेटेट परीक्षा से पहले शिक्षक की नियुक्ति होने पर प्रशिक्षित शिक्षक बेरोजगार संघ इसका विरोध करेंगे।

इस दौरान प्रशिक्षित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री होश में आओ, जेटेट परीक्षा लेना होगा, शिक्षक पात्रता परीक्षा से पहले जेटेट की परीक्षा लेना होगा समेत कई नारे लगाएं गए।

इस मौके पर विनोद राम, सत्येंद्र कुमार, राजेश यादव, उदय प्रसाद यादव, दिनेश यादव, उपेंद्र सिंह, उमेश सिंह, उमेश कुमार, प्रकाश राम, सत्येंद्र प्रसाद, मिथिलेश कुमार, संटू सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।