सुरेश राम के हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।पासवान समाज
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
लातेहार जिला मुख्यालय के माको डाक बंगला की स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को जिला पासवान समाज की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता पासवान समाज के जिला अध्यक्ष कन्हाई पासवान ने की। बैठक में बालूमाथ प्रखंड के सुरेश राम पर हुए हमले पर कड़ी निंदा की गई। इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी अबतक नहीं होने पर पासवान समाज के लोगों ने बैठक कर रणनीति बनाई गई।
जिलाध्यक्ष कन्हाई पासवान ने कहा कि पासवान समाज के संरक्षक सुरेश राम पर अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला कर घायल होने पर समाज के लोगों ने घोर निंदा की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के ढुलमुल रवैया के कारण अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस प्रशासन संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज के लोग प्रखंड से लेकर जिला तक आंदोलन करने को लेकर विवश होंगे।
सुरेंद्र पासवान ने कहा कि समाज के संरक्षक सुरेश राम पर जानलेवा हमला होकर अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं से समाज के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने आंदोलन के लिए रणनीति तैयार कर रही है। बहुत जल्द समाज के लोग सड़क पर उतर कर पूरे जोर-शोर से आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर महेश्वर पासवान सीताराम पासवान, मिथिलेश पासवान, लल्लू पासवान, बीरेंद्र पासवान, उपेंद्र कुमार पासवान, संजय पासवान, श्यामसुंदर पासवान, नवल पासवान, संतोष पासवान, प्रवीण पासवान, सरोज राम समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।