*शादी के झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में एक गिरफ्तार जेल भेजा गया*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा ।चंदवा शादी के झांसा देकर एक युवक ने एक युवती के साथ कई सालों से शारीरिक संबंध बना रहा था युवती के द्वारा युवक पर शादी को लेकर दबाव बनाया गया तो लड़का शादी करने से इनकार कर दिया और यह कहा कि हम इस लड़की के साथ खुश नहीं रह सकते हैं इसलिए मैं शादी नहीं करूंगा इधर चंदवा पुलिस मामले को समझते हुए कांड संख्या110/22 के तहत अभियुक्त को जेल भेज दिया इधर लड़की ने आरोप लगाया है कि कई सालों से यह लड़का मेरे से शारीरिक संबंध बना रहा था चंदवा पुलिस ने धारा 376 और 313 के तहत जेल भेज दिया है।