*रांची के हिंदपीड़ी में परमवीर अब्दुल हमीद के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन तथा विचारगोष्ठी का आयोजन। आप नेताओं ने रखे अपने विचार। *
रांची के हिंदपीड़ी में इदरीसिया तंज़ीम विद्यालय के प्रांगण में शहीद अब्दुल हमीद के शाहादत दिवस पर उनके जीवन गाथा पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस पुस्तक को हिंदपीड़ी निवासी अशरफ हुसैन ने लिखा है। यह पुस्तक अब्दुल हमीद के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती है।
इस कार्यक्रम का आयोजन यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट ने किया था।कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरी सिंह और नरेंद्र कुमार चौबे, प्रदेश कार्यकारी सचिव डॉ अविनाश नारायण, प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव शामिल हुए।
इस अवसर पर बोलते हुए AAP नेताओं न कहा की पार्टी हींपीढ़ी के हर सुख दुःख में खड़ी है और आने वाले समय में यहाँ स्वास्थय और शिक्षा के क्षेत्र में काम शुरू करने वाली है ।
इस बात का वहां उपस्थित जनसमुदाय ने ज़ोरदार तालियों से स्वागत किया।
उक्त कार्यक्रम में हिंदपीढ़ी क्षेत्र के कई गणमान्य लोग, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, धर्मगुरु और काफी संख्या में प्रबुदध्ध लोग शामिल हुए।