*सैदुप ग्राम में ग्राम सभा का किया गया आयोजन*
बरवाडीह:- बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के मोरवाई पंचायत अंतर्गत सैदपु ग्राम में आज रविवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के समीप चबुतरा के पास वन अधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टा एवं समुदायिक पट्टा जल ,जंगल एवं जमीन पर हमारा अधिकार हो के सवाल पर एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता फ्रांसिस गुड़िया ने की मौके पर कई वक्ताओं ने जल, जंगल एवं जमीन पर हमारा अधिकार हो वन पट्टा एवं सामुदायिक पट्टा पर हम सभी जंगली इलाके में निवास करने वाले ग्रामीणों ने ग्राम सभा में एक कमेटी गठित किया गया जिस कमिटी का नाम बिरसा मुंडा विचार मंच रखा गया लोगों ने कहा की जल जंगल जमीन पर हमारा अधिकार हो बैठक में ग्राम सभा में आये वक्ताओं ने अपनी -अपनी भाषा में विचार रखे इस ग्राम सभा में मुख्य अतिथि के रुप में विक्टर केरकेट्टा एवं बरवाडीह पश्चिमी क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी अली हसन अंसारी ने भाग लिया मौके पर अमेरिका सिंह चेरो, महेशी सिंह, अमरनाथ सिंह, विष्णुदेव सिंह ,अमित सिंह ,सुरेंद्र कोरबा ,मनोज नायक, सोहराई सिंह, जलेश्वर उरांव,महादेव सिंह, कन्हाई सिंह ,लक्ष्मण सिंह ,रिंकू सिंह, सिंह पंचायत समिति सदस्य आसीष सिंह, मीना देवी उर्फ रीना देवी ,महेंद्र पासवान, दुर्गा देवी ,अनीता देवी, शास्त्री टोपनो , मनोज यादव आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए जिसमें वक्ताओं ने अपनी- अपनी बातों को रखा जिसमें लात , हेठली , झरना,मोरवाई ,हरनामाड,मतनाग,सैदुप, बढ़निया समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने शामिल हुए। वहीं स्थानीय स्तर पर इस को मजबूत करके प्रखंड जिला एवं राज्य स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों एवं मंत्रालय से वार्ता कर जल जंगल जमीन से जुड़े अधिकार देने की बात कही।