*बैंक कर्मियों ने विधवा महिला को लोन नहीं चुकता करने पर घर में ताला जड़ने की दी धमकी*
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
लातेहार :- सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ पंचायत के पतरिया चोटाग में होटल में काम करने वाली एक विधवा महिला के साथ ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पतरिया चोटाग गांव निवासी महिला मगरी देवी को पता नहीं की मेरे नाम से लोन स्वीकृत की गई है और इनके खाते से पांच बार मे 36 हजार पांच सौ रूपये की निकासी कर ली जाती है। भुक्तभोगी विधवा महिला ने लातेहार थाना में आवेदन देकर बताया है कि पतरिया चोटाग गांव की रमनी देवी पति स्व. गणेश उरांव ने मेरी बेटी की शादी करवाने के बहाना बनाकर मेरा, मेरे बेटे का आधार कार्ड, पहचान पत्र और फोटो लेकर खाता खुलवा दिए और इसी खाते में हरेक सप्ताह 770 रुपया जमा करने की बात कही। मैंने इनके जाल में आकर हरेक सप्ताह 770 रुपये जमा करने लगे। इसी बीच रमनी देवी हमेशा मुझे बुलाकर प्रज्ञा केंद्र ले जाकर ठेपा लगवाती और पैसे नहीं आने के बहाना बनाकर प्रज्ञा केंद्र के मिलीभगत से पैसे निकाल लेती थी। एक सप्ताह जब मेरे पास बैंक में पैसा जमा करने को लेकर नहीं था तो फाइनेंस कंपनी बैंक के लोग मेरे घर पहुंच गए और बोले कि इस सप्ताह पैसा क्यों नहीं जमा किए। आपके नाम से 35 हजार रुपये का लोन स्वीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरे घर में अनाज खाने के लिए लाले पड़े हैं और आपके पास से लोन हमने नहीं लिया है। बैंक कर्मियों ने लोन चुकता नहीं करने पर घर पर ताला मारने की बात कर रहे हैं। उन्होंने लातेहार थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना सह प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि विधवा महिला के साथ ठगी किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।