Fri. Apr 19th, 2024

मनिका प्रखंड के कुरुंद गांव निवासी केरल काम करने जाने के क्रम में हुआ लापता परिजन कर रहे हैं तलाश।

*मनिका प्रखंड के कुरुंद गांव निवासी केरल काम करने जाने के क्रम में हुआ लापता परिजन कर रहे हैं तलाश।*

 

 

पालकोट रेलवे स्टेशन से लापता हुआ 45 वर्षीय व्यक्ति छठू भुइयां।

 

 

मनिका। मनिका प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत स्थित पल्हेया पंचायत के कुरुंद गांव निवासी छठू भुइयां नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ केरल राज्य मजदूरी का काम करने के लिए जा रहा था। केरल जाने के दौरान जब ट्रेन पालकोट रेलवे स्टेशन पर रुकी तो छठू भुइयां नामक व्यक्ति स्टेशन से ही अचानक कहीं लापता हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता व्यक्ति के छोटे भाई छोटेलाल भुइयां ने बताया कि उसका बड़ा भाई छठू भुइयां उम्र 45 वर्ष पिता दरोगी भुइयां एक अगस्त दिन गुरुवार को मजदूरी का काम करने के लिए अपने दो बेटों और गांव के लोगों के साथ केरल जा रहा था। केरल राज्य जाने के दौरान जब ट्रेन पालकोट रेलवे स्टेशन पर रुकी तो छठू भुइयां अपने बेटे और साथियों से चुपके रेलवे स्टेशन पर उतर गया। जब उसके बेटों और साथियों ने रेलवे स्टेशन के आसपास खोजबीन की तो उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया। लापता व्यक्ति के साथ काम करने जा रहे लोगों के द्वारा पालकोट रेलवे स्टेशन के आसपास मौजूद पुलिस चौकी में छठू भुइयां कि लापता होने की सूचना दे दिया गया है। लापता हुए व्यक्ति के भाई छोटेलाल भुइयां ने बताया कि छठू भुइयां की मानसिक स्थिति भी फिलहाल ठीक नहीं है। उसके विषय में जानकारी देने वाले व्यक्ति को परिजनों के द्वारा उचित इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा। लापता छठू भुइयां गुलाबी रंग का शर्ट पहना हुआ है और उसका रंग सांवला है। सूचना देने के लिए 9905634468 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। मौके पर परिजनों ने लापता छठू भुइयां का पता चलने पर उसे उसके परिवार वालों से मिलाने में मदद करने की लोगों से गुहार लगाया है।

 

लपता व्यक्ति की खोजबीन करने के लिए गुहार लगाते परिजन।

Related Post