खेल कूद से शारीरिक और मानसिक संतुलन ठीक रहती है। इंद्रजीत

खेल कूद से शारीरिक और मानसिक संतुलन ठीक रहती है। इंद्रजीत

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 9 मार्च 2022 को अविराम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी और नर्सिंग चंदवा में बुधवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही बच्चो ने खेल प्रारम्भ किया। जिसमें सौ मीटर की रेस में नेहा खुशबू नैंसी बाड़ा सुभद्रा कुमारी आशीष रंजन अजय मंडल और एमडी आसिफ क्रमशाह प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं हाई जंप में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान नेहा खुशबू सूरज मणि दिव्या में और लड़कों में जिब्रील अंसारी आशीष कुमार अली हुसैन ने प्राप्त की शॉट पुट में दिव्या मींस अनीमा कुजूर लीमा बबीता शिवचरण इकरामुल और आशीष रंजन ने क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया दिव्या मींस ने ओवरऑल चैंपियनशिप का अवार्ड पाया वही रन अप के स्थान पर आशीष रंजन को ट्रॉफी देकर नवाजा गया ।सभी विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि अगर मस्तिष्क के विकास का साधन शिक्षा है तो शारीरिक विकास का साधन खेल है खेल कूद के मौके पर फार्मेसी के प्राचार्य रुखसार बानो खेलकूद के प्रशिक्षक बसंत सावंत विकास कुमार हिमांशु भूषण निशा लकड़ा सपना दीप्ति पूर्णिमा अदिति तनु पूजा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे