विधायक ने शून्यकाल में उठाया आवाज डैम के जीर्णोद्धार एवं नया कैनाल निर्माण की मांग
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- मनिका विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान शून्य काल के माध्यम से बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत में अवस्थित कुल्ही नाला डैम के जीर्णोद्धार एवं कैनाल निर्माण की मांग सरकार से की है।