दो शिकारी जंगल से बंदुक के साथ फिर गिरफ्तार तीन हुआ फरार पांच बंदुक जब्त । शिकारी को अब खैर नहीं डी एफ ओ कुमार अशीष।

 दो शिकारी जंगल से बंदुक के साथ फिर गिरफ्तार तीन हुआ फरार पांच बंदुक जब्त । शिकारी को अब खैर नहीं डी एफ ओ कुमार अशीष।

बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट।

 

टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र से इन दिनों लगातार वन विभाग के टीम जंगल में भ्रमण कर शिकारियों पर लगातार कस रहा है शिकांजा ।उप ,निर्देशक कुमार अशीष ने बताया की बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद वनपाल उमेश दुबे के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में शिकारीयो के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है जो बरवाडीह के चुगरू गांव के कृष्णा सिंह और अशोक सिंह को हाथियार के साथ गिरफ्तार किया गया जो घुंगरू का रहने वाला बताया जा रहा है गिरफ्तार कृष्णा सिंह अशोक सिंह ने बताया की हमलोग पांच लोग थे जिसमें तीन लोग फरार हो गया इन सभी लोगों के पास से पांच बंदुक पकड़ाया है जो बहुत ही खतरनाक बंदुक है जब किसी भी जानवर को मार दिया जाए तो मौत आसानी से हो जाएगी । डीएफओ कुमार अशीष ने छापामारी टीम करने वाले को हौसला बढ़ाते हुए कहा की इसी तरह जंगल में भ्रमण लगातार कर्मी करते रहे तभी हमलोग शिकारी पर शिकांजा कस पाएंगे वहीं आम लोगों से अपील है की बेवजह पार्क जंगल मे प्रवेश ना करें और नहीं जीव जंतु को नुक्सान पहुंचाए वन विभाग आपकी सहयोग के लिए तत्पर है ।