Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

जंगली हाथी ने बेतला गांव में फिर हमला कर घर को किया ध्वस्त । घर सोए परिजन अयुब अंसारी बचे बाल ,बाल ।

जंगली हाथी ने बेतला गांव में फिर हमला कर घर को किया ध्वस्त । घर सोए परिजन अयुब अंसारी बचे बाल ,बाल ।

 

बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट।

बेतला नेशनल पार्क के नजदिक बेतला गांव में रविवार की रात अयुब अंसारी के घर पर जंगली हाथी ने हमला कर घर को किया छतिग्रस्त घर के बाहर सोए अयुब अंसारी ने दौड़कर बचाया जान ।अयुब अंसारी ने कहा की पुरे परिवार के साथ घर के बाहर चार दिवारी में सोए हुए थे की अचानक कपड़ा गिरने की आवाज आया तो देखें की हाथी दिवार गिरा रहा है जिसके बाद हम किसी तरह दौड़कर भागे और हल्ला करने लगे जिसके बाद आस पड़ोस के लोग जागे तभी काफी हला करने के बाद हाथी को भगाने में सफल हुए ।बताते चलें की इन दिनों लगातार जंगली हाथी बेतला पोखरी सरइडीह कुटमू अखरा बहवरीया गांव रात ढलते ही हाथी लगातार घर पर हमला कर रहा है इससे देखते हुए बेतला के इस पास के ग्रामीणों ने शाम ढलते ही घर में दुबक जा रहे डर से कही को नहीं निकल रहा की हाथी हमला कर देगा ।इससे रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग किया है हाथी को जंगल की और भेजने का काम करें ।

Related Post