बाबा गणिनाथ के मंदिर व भवन निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट।
बेतला ,
बेतला नेशनल पार्क रोड स्थित कुटमू चौक पर अखिल भारतीय मध्य देशीय हलवाई समाज सरईडीह शाखा के द्वारा बाबा गणिनाथ के मंदिर व भवन निर्माण के कार्य को लेकर सोमवार को भूमि भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पुरोहित यशवंत पाठक ने वैदिक मंत्रोंच्चार के द्वारा कराये गये पूजा अर्चना में आशीष प्रसाद व चंदन प्रसाद ने पूजा अर्चना की.इस दौरान विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.जिसमें लातेहार जिला अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि हलवाई समाज विकास की राह पर आगे बढ़े इसके लिए सबकी सहयोग की जरूरत है. लोगों को शिक्षा पर विशेष जोर देने की जरूरत है .वही महामंत्री कृष्णा प्रसाद ने युवाओं को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने वह संगठित रहने की बात कही .कार्यक्रम के दौरान बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष आनंद प्रसाद नंदू ने समाज के सर्वांगीण विकास में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की.कार्यक्रम के दौरान सरईडीह के पंचायत अध्यक्ष संजय प्रसाद संजू ने समाज के द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख किया.बताया कि यहां मंदिर व भवन का निर्माण हो इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है.इस मौके पर शिव शंकर प्रसाद ,शिव प्रसाद, श्यामलाल प्रसाद ,लक्ष्मी प्रसाद, सिद्धनाथ प्रसाद, प्रेमचंद प्रसाद, रविंद्र प्रसाद ,चंदन प्रसाद, आशीष प्रसाद, श्रवण प्रसाद, विनोद प्रसाद , रामनाथ प्रसाद सुरेश साहू, हरिकिशन प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.