Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

बीपीएम विशाल मिश्रा कोविड होने के बाद भी रांची चले गए :रवि डे

बीपीएम विशाल मिश्रा कोविड होने के बाद भी रांची चले गए :रवि डे

… चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट…

चंदवा 10 जनवरी 2022 को, समाज सेवी रवि कुमार डे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा के बीपीएम विशाल मिश्रा पर गम्भीर आरोप लगाया है। श्री डे ने कहा कि श्री मिश्रा को कोरोना पोजेटिव होने के बावजूद बिना डॉक्टर के सलाह के ही रांची चले गए। श्री डे ने कहा कि ऐसे सूचना मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से दूरभाष पर पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में आइसलोशन में रहना चाहिए। परन्तु बिना सूचना के ही अपने गाड़ी खुद चला कर रांची चले गए। जो गतल है। वही श्री डे ने झारखंड राज्य के मंत्री, स्वास्थ्य सचिव तथा उपायुक्त से मांग किया है। की ऐसे भ्रस्ट लोगो पर कानूनी कार्यवाई की जाए। और श्री मिश्रा के कार्यकाल में जो खरीदारी हुई है। उसके गुणवत्ता की जांच किया जाए। वही कोरोना होने पर इधर उधर घूमने पर भी कार्रवाई की मांग किया है। वही बताते चले की श्री मिश्रा का तबादला बरवाडीह हुवा था। परंतु पैसे के बदौलत दुबार चार माह के अंदर ही फिर चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगये और अपने भ्रस्टचार का आलम फैलाये हुए है। छोटे कर्मचारियों को बिना मतलब के परेसान करते है। कुछ दिन पूर्व कोविड भेक्सिन का कार्य कर रहे भेरीफेकेशन करने वाले लोगो द्वारा श्री मिश्रा पर भी पैसे मांगने का आरोप लगया था। मौके पर रामयश पाठक मनोज कुमार सिंह उपस्थित हुए।

Related Post