वृद्ध – विधवा – दिव्यांगों द्वारा बार बार आग्रह किये जाने पर पोटका जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार से दूरभाष पर पता चला की जिला में अभी तक इस मद में कोई आबंटन प्राप्त नहीं हुई है। जिप सदस्या श्रीमती मंडल ने सरकार से ये माँग कि है की कम से कम 10 – 11 तारीख तक सभी पेंसन धारियों के खाते में उनके बकाया पेंसन राशी पंहुचना चाहिये अगर किसान सम्मान निधि वर्ष के पहला तारीख को ही मिल सकती है तो गरीब पेंसन धारियों का पेंसन राशी मकर से पूर्व क्यों नहीं भुगतान हो सकती है ? – सरकार इसे संज्ञान में लें एवं व्यपक जनहित में त्वरित कार्रवाई करें।
पोटका जीप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल सरकार से यह मांग की है कि सभी पेंशन धारियों को पर्व के पहले पेंशन दिया जाए
