शंकरदा पांचयत अंतर्गत उपस्वास्थ केंद्र शंकरदा पहुँचे पी एल वी चयन कुमार मंडल अपने परिवार के साथ चल रहा है करोना रोकथाम के टीकाकरण शिविर स्वंग लिए वेक्सीन के दूसरे डोज एवंग अपनी पत्नी और भतीजी को दिलवाये पहला डोज।मोके पर पी एल वी चयन कुमार मंडल,पंचायत सचिव किरन महतो,रासन डिलर सोमाइ मझी,ए एन एम रीना कुमारी,स्वास्थ्य सहिया जयंती भकत,स्वंग सेवक शंकर गोप,वार्ड मेम्बर मंगल गोप,मीरा मंडल,पल्लवी मंडल आदि मौजूद थे।आइये हम सब मिलके जिला प्रशासान प्रखंड पदाधिकारी एवं स्वास्थ कर्मी का सहयोग करें ओर सत प्रतिशत व्यक्सीनेसन का संकल्प पुरा करें।
