Breaking
Wed. Jun 25th, 2025

बेतला, बरवाडीह मे कोरोना टीकाकरण अभियान जारी ,इस अभियान के प्रभारी जिला से आए आलोक शिकारी कच्छप

पोखरी कला टीकाकरण शिवीर में 100, लोगों को सी एच ओ सीमा कुमारी के सेंटर पर वैक्सीन लगाया गया ।

बरवाडीह बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला, बरवाडीह मे कोरोना टीकाकरण अभियान जारी ,इस अभियान के प्रभारी जिला से आए आलोक शिकारी कच्छप बेतला, बरवाडीह मे कोरोना टीकाकरण अभियान जारी ,इस अभियान के प्रभारी जिला से आए आलोक शिकारी कच्छप,बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय बरवाडीह सीएचसी प्रभारी अशीष कुमार ने बरवाडीह प्रखंड के सभी टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर लोगों से टीका लेने के लिए किया अपील ।

 

बरवाडीह प्रखंड के पोखरीकला कोरोना टीकाकरण सेंटर पर जिला से आए टीकाकरण बरवाडीह के प्रभारी पहुंचकर सी एच ओ सीमा कुमारी एनम बखला से मिलकर वैक्सीन में तेजी लाने के लिए दिया निर्देश ,।बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने कहा की कोरोना टीकाकरण में डीलर और आंगनबाड़ी सहयोग करें टोला टोला में जाकर हर घर में वैक्सीन लेने के लिए लोगों को बताए तभी बरवाडीह प्रखंड में कोरोना वायरस से मुक्त लोग होगे इसलिए हर घर तक पहुंचकर वैक्सीन लगाने का काम करें ।मौके पर ,पोखरी कला पंसस,मंसूर आलम नौशाद अंसारी डीबीटी ,आंगनबाड़ी रेहाना खातून संडीला बीबी फातिमा बीबी वैक्सीन लेने के लिए लोगों को कर रहे हैं जागरूक ।

Related Post