पोटका प्रखंड अंतर्गत डोमजूड़ी पंचायत के गाँव राज दोहा के बीरबल सरदार द्वारा पेयजल की समस्या लेकर जानकारी अपने जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल को दी गई तो उन्होंने ग्रामीणों की समस्या प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका मोहेंद्र रविदास को सूचित करते हुये समस्या की त्वरित समाधान करवाने की आग्रह किये तत्पश्चात बी.डी.ओ.पोटका के निर्देश पर विभाग द्वारा सभी ख़राब चपकालों की मरम्मती करवाई गई। जिन चपकालों की मरम्मती हुई – 1) लखन कर्मकार के घर सामने वाला (कोचाकुल्ही), 2) दिलीप टुडू घर सामने वाला,(प्रधान टोला), 3) गोविन्द सरदार घर सामने वाला (सारजोम टोला) आदि। ख़राब चपकलों की मरम्मती से ग्रामीणों में हर्ष नजर आया।
