Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

प्रतिमा रानी के आग्रह पर गांव राज दोहा में मरम्मत हुए तीन खराब चांपा नल

पोटका प्रखंड अंतर्गत डोमजूड़ी पंचायत के गाँव राज दोहा के बीरबल सरदार द्वारा पेयजल की समस्या लेकर जानकारी अपने जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल को दी गई तो उन्होंने ग्रामीणों की समस्या प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका मोहेंद्र रविदास को सूचित करते हुये समस्या की त्वरित समाधान करवाने की आग्रह किये तत्पश्चात बी.डी.ओ.पोटका के निर्देश पर विभाग द्वारा सभी ख़राब चपकालों की मरम्मती करवाई गई। जिन चपकालों की मरम्मती हुई – 1) लखन कर्मकार के घर सामने वाला (कोचाकुल्ही), 2) दिलीप टुडू घर सामने वाला,(प्रधान टोला), 3) गोविन्द सरदार घर सामने वाला (सारजोम टोला) आदि। ख़राब चपकलों की मरम्मती से ग्रामीणों में हर्ष नजर आया।

Related Post

You Missed