Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

गारू में तीन दिवसीय बंदी का मिलाजुला असर, वाहन नहीं चले पर दुकान खुला रहा

*गारू में तीन दिवसीय बंदी का मिलाजुला असर, वाहन नहीं चले पर दुकान खुला रहा*

*गारू* संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

भाकपा माओवादी द्वारा घोषित तीन दिवसीय बंदी के पहला दिन गारू प्रखंड में मिलाजुला असर रहा। हालांकि वाहन के पहिए थमे रहे, प्रखंड मुख्यालय के अधिकांश दुकान दिनभर खुला रहा। बताते चलें कि सुदूरवर्ती क्षेत्र मैं इस बंदी का खासा असर देखा गया। बारेसांढ़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार नहीं लगा। वहीं सरयू, कोटाम, कबरी जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में में दुकान भी पूरी तरह से बंद रहा। वही इस बंदी को लेकर लोगों में खासा डर का माहौल देखा गया।

Related Post