Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

मगध मे जमीन कै बदले 490 रैयतो को सीसीएल मे मिली नौकरी:जीएम

*मगध मे जमीन कै बदले 490 रैयतो को सीसीएल मे मिली नौकरी:जीएम*

टंडवा: मगध-संघमित्रा महाप्रबंधक के के सिन्हा के निर्देशानुसार चमातु के 3 रैयतों को जमीन के बदले सीसीएल स्थायी नियुक्ति पत्र स्टाफ अधिकारी अशोक कुमार द्वारा सौंपा गया . इसमे अंशु कुमारी पिता विजय साव, संजीत कुमार पिता जगदीश कुमार मण्डल, तथा अमित कुमार पिता धनेश्वर साव शामिल हैI महाप्रबंधक के के सिन्हा नें बताया कि मगध परियोजना में अब त 490 रैयतों को भूमि के बदले नौकरी दिया जा चूका और चालु वित् वर्ष के अंत तक यानी मार्च 2022 तक यह संख्या 550 हो जायेगा।

Related Post