आज आशीयना गार्डेन सोनारी में 44+ के लिए Vaccination camp लगाया गया जहां 80 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। आशीयना गार्डेन के निवासी के अलावा घरों में काम करने वाले कर्मचारी भी टीका लिए।कैम्प में जो उत्साह देखने को मिल रहा था वो बहुत ही आनंद की अनुभूति दे रहा था। AGOA की टीम आज के कैम्प के लिये कई दिनों से कड़ी मेहनत कर रही थी। हमलोगों के सभी के स्वास्थ्य के लिए ये कदम जरूरी था।
Incident Commander सहित जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग हमें मिला। खासकर ADM (L&O) का मार्गदर्शन मिला।