Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

झारखंड में 18-45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम हुआ स्थगित, सरकार ने कहा- केंद्र से नहीं मिला डोज

Ranchi : झारखंड में 18 – 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से देर शाम को इससे संबंधित एक सूचना जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि केंद्र के अधिकृत संस्थानों द्वारा कोविड -19 का टीका उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण 1 मई से 18 – 45 आयु वर्ग के लोगों का केंद्र सरकार द्वारा घोषित टीकाकरण कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है. टीका उपलब्ध होते ही इस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.

इससे पहले सरकार ने क्या की थी टीकाकरण की तैयारी

इससे पहले शुक्रवार को राज्य सरकार टीकाकरण को लेकर तैयारी में जुटी हुई थी. बीते गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का नि:शुल्क टीकाकऱण किया जाएगा. सभी तैयारी पूरी कर लगी गई है. जैसे ही टीका उपलब्ध करा दिया जाएगा, अभियान शुरू हो जाएगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना मरीजों को बेड और दवाईयों की कमी नहीं होने दी जाएगी. जो दवाएं उपलब्ध नहीं है, उसकी जानकारी सरकार को दी जाए, दवाएं उपलब्ध करा दी जाएगी. सीएम ने कहा कि इस महामारी में भी जो दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है.

सीएम ने यह बातें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर गुरुवार को सभी जिलों के डीडीसी, डीपीआरओ, डीपीएम और जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के कार्यकारी परिषद के प्रधानों के साथ की ऑनलाइन विचार-विमर्श के दौरान कहीं थीं. इस दौरान सीएम ने सुदूर ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, जांच, इलाज, दवाई और चिकित्सीय संसाधनों की उपलब्धता के अलावा टीकाकरण अभियान को लेकर जन प्रतिनिधियों से जानकारी ली थी. साथ ही उन्हें सरकार की कार्ययोजना से भी अवगत कराया था.

Related Post