Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

पूर्व विधायक व आजसू के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा हुए कोरोना निगेटिव, वायरल वीडियो ने बढ़ा दी थी चिंता

वीडियो में बेसरा रोते-बिलखते हुए प्राण रक्षा की गुहार लगा रहे थे।

जमशेदपुर। आजसू के संस्थापक व पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा कोरोना निगेटिव हो गए हैं। इस खबर से सबने राहत की सांस ली है। बेसरा ने खुद सबको मैसेज कर इस बात की सूचना दी है। बेसरा ने लिखा है कि कोविड-19 की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मैं 13 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गया था। 18 अप्रैल को टीएमएच में संपूर्ण जांच कराया। रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। उसके बाद से ही टेल्को के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर लगातार होम क्वारंटाइन में रह कर टीएमएच के डॉक्टरों के गाइडलाइन से इलाज होता रहा। डॉक्टरों के संपर्क में पत्नी कुंती बेसरा रहीं। उन्होंने डॉक्टर और नर्स की तरह दिन-रात मेडिसिन से लेकर खाना पीना समय पर देकर सेवा की है।

कुशलक्षेम के लिए जताया आभार

कोरोना संक्रमण काल मे कई गणमान्य व्यक्तियों ने मेरा हालचाल जानना लिया। इनमें केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो आभा महतो, आइएएस अधिकारी केके सोन, पूर्व एडीजीपी कान्हूचरण माहाली, नयन चांद हेम्ब्रम, उदय नाथ माझी आदि शामिल हैं। झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार की तत्परता से पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा 24 घंटे की निगरानी रखने के लिए सबको हार्दिक बधाई। कोरोना को मात देकर जान बचाने के लिए जाहेर, मंदिर, मस्जिद, गिरजा, चर्च तथा गुरुद्वारे मे पूजा-पाठ की गई। इसके लिए सभी धर्मावलंबियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाइ।

वायरल वीडियो ने बढ़ा दी थी चिंता

सूर्य सिंह बेसरा कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस बात की जानकारी सबको नहीं थी, लेकिन 25 अप्रैल को जब इनका एक वीडियो वायरल हुआ, तो सभी घबरा गए। उस वीडियो में बेसरा रोते-बिलखते हुए प्राण रक्षा की गुहार लगा रहे थे। इस वीडियो से ही सबको पता चला कि बेसरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उनकी तबीयत ठीक नहीं है।

Related Post