Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में साबूज बांग्ला सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर

जमशेदपुर (परसुडीह ) खास महल स्थित सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में सबूज बंगला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास के आदेशा अनुसार कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश ने रक्तदान शिविर का नेतृत्व किया एसआरके ने बताया इस रक्तदान शिविर में 8 यूनिट रक्त संग्रह किया गया एवं कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए रक्त दाताओं ने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रक्तदान किया संस्था के अध्यक्ष मौसमी दास अस्वस्थ होने के कारण इस आयोजन में सम्मिलित नहीं हो पाई मौके पर अनूप भट्टाचर्जी इत्यादि उपस्थित थे

 

Related Post